रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेलमंडल के चिकित्सालय में वरिष्ठ डॉक्टरों, जूनियर डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, लैबोरेट्री इंचार्ज और स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. मंडल चिकित्सालय में कोरोना वायरस के मरीजों की देखरेख के लिए आवश्यक मानकों और उनके इलाज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही खुद को भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाते हुए मरीजों की देखभाल करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.
COVID-19: रेलवे हॉस्पिटल में स्वास्थ्यकर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग - Raipur railway
रायपुर रेलमंडल के मंडल चिकित्सालय में स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें कोरोना वायरस के मरीजों की देखरेख के लिए आवश्यक मानकों और उनके इलाज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
स्वास्थ्यकर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग
ट्रेनिंग के दौरान मास्क वीयरिंग, सैनिटाइजिंग, साइकोलॉजिकली पेशेंट केयर, पीपीई किट, वेंटिलेटर उपकरणों का संचालन, सोशल डिस्टेंसिंग, पेशेंट केयर और सैंपलिंग जैसे विषयों में ट्रेनिंग दी जा रही है. अभी तक रायपुर रेल मंडल के चिकित्सा विभाग में 25 आइसोलेशन बेड, 112 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर और 55 कोचों को आइसोलेशन कोच में तब्दील कर कोविड-19 मरीजों के लिए व्यवस्थित करके रखा गया है.