रायपुर: नवीन विश्रामगृह में जिले के तमाम बड़े अधिकारियों को लोकसभा चुनाव 2019 के मतगणना संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई. इस मौके पर रायपुर लोकसभा के रिटर्निंग ऑफिसर और कलेक्टर बसवराजु एस के साथ बलौदा बाजार के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे. सभी अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स ने मतगणना की बारीकियों के बारे में बताया.
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने मतगणना के दौरान ईवीएम, वीवीपैट से वोटों की गिनती, सारणीकरण और डाटा एंट्री के बारे में बताया. इसके अलाव सभी को मतगणना के दौरान बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया.