छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आखिरी चरण में मतगणना की तैयारी, कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर को दी गई ट्रेनिंग - रिटर्निंग ऑफिसर

राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने मतगणना के दौरान ईवीएम, वीवीपैट से वोटों की गिनती, सारणीकरण और डाटा एंट्री के बारे में बताया. इसके अलाव सभी को मतगणना के दौरान बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 16, 2019, 12:47 PM IST

रायपुर: नवीन विश्रामगृह में जिले के तमाम बड़े अधिकारियों को लोकसभा चुनाव 2019 के मतगणना संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई. इस मौके पर रायपुर लोकसभा के रिटर्निंग ऑफिसर और कलेक्टर बसवराजु एस के साथ बलौदा बाजार के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे. सभी अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स ने मतगणना की बारीकियों के बारे में बताया.

राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने मतगणना के दौरान ईवीएम, वीवीपैट से वोटों की गिनती, सारणीकरण और डाटा एंट्री के बारे में बताया. इसके अलाव सभी को मतगणना के दौरान बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया.

विस्तार में दी गई जानकारी

मास्टर ट्रेनर्स ने मतगणना कर्मचारी और मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति, डाक मतपत्रों की गणना, प्रमुख वैधानिक प्रावधान, मतगणना केंद्रों में आधारभूत संरचना, परिणामों की घोषणा के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्रियों को सील करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details