रायपुर: दल्लीराजहरा, दुर्ग से रायपुर जाने वाली डोकोमो पैसेंजर गाड़ी को चरौदा से कुम्हारी के बीच डी केबिन में ओएच तार टूट जाने की वजह से रोक दिया गया.
रायपुर: ओएच तार टूटने से एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन - फाल्ट की वजह से रोकी गई ट्रेन
सरोना-कुम्हारी के बीच ओएच तार टूटने के कारण दल्लीराजहरा-दुर्ग-रायपुर पैसेंजर को एक घंटे तक रोकना पड़ा. इस दौरान यात्रियों के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
फाल्ट की वजह से रोकी गई ट्रेन
पढ़ें- नशा के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, 8 लाख रुपये से ज्यादा का कफ सिरप जब्त
यात्रियों को हुई परेशानी
कुम्हारी से सरोना के बीच की ओएच तार लाइन टूटने की वजह से दल्लीराजहरा से रायपुर जाने वाली डोकोमो ट्रेन को 1 घंटे से भी ज्यादा देर रोका गया. यहीं नहीं रायपुर से दुर्ग की ओर और दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां भी इससे प्रभावित हुई है.
Last Updated : Dec 7, 2019, 3:33 PM IST