छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: चालीसा महोत्सव में चकरभाठा स्टेशन पर 10 ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव - raipur news

रेलवे प्रशासन ने चकरभाठा स्टेशन में सिंधी समुदाय के पवित्र चालीसा महोत्सव में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए 10 एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थाई ठहराव 2 मिनट के लिए किया है.

चकरभाठा में 10 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव
चकरभाठा में 10 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव

By

Published : Jan 3, 2020, 10:35 PM IST

रायपुर: चालीसा महोत्सव के दौरान चकरभाठा स्टेशन में 10 एक्सप्रेस गाड़ियों के अस्थाई ठहराव की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है.

रेलवे प्रशासन की ओर से चकरभाठा में 5 और 6 जनवरी को आयोजित सिंधी समुदाय के पवित्र चालीसा महोत्सव में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थाई ठहराव रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन में 2 मिनट के लिए दिया जा रहा है. यह ठहराव केवल 5 और 6 जनवरी के लिए ही है.

इन ट्रेनों की समय-सारणी में किया गया है बदलाव

  • ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम समय
    18239 गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस 21.00 - 21.02
    18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस 06.29 - 06.31
    12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस 16.05 -16.07
    12856 इतवारी– बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

    13.18 -13.20

    18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

14.30 -14.32

18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

11.55 -11.57

13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस

17.47 -17.49

13287 दुर्ग- राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस

09.51-09.53

18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस 18.25-18.27
18518 विशाखापटनम-कोरबा-लिंक एक्सप्रेस 08.29-08.31

ABOUT THE AUTHOR

...view details