रायपुर:ट्रेन विलंबित होने के साथ ही कई स्टेशनों पर लंबी दूरी वाली ट्रेनों का ठहराव न होने से दूसरे राज्यों में रोजगार की तलाश में जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इनकी परेशानी को देखते हुए अब रेलवे ने पहल की है. कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज फिर से बिल्हा रेलवे स्टेशन पर कर दिया गया है. गुरुवार को इसे लेकर लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक सहित रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट कर क्षेत्रवासियों के दी बधाई:बिल्हा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण साव ने ट्वीट कर क्षेत्र की जनता को बधाई दी. अरुण साव ने लिखा कि "18237 कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का बिल्हा रेलवे स्टेशन पर स्टाॅपेज का लोकार्पण किया. ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी."