रायपुर: सुकमा के सिंगिंग सेनसेशन सहदेव दिरदो एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वह अपने गाने के एलबम के लिए चर्चा में हैं. जिसे मशहूर सिंगर बादशाह ने गाया है. बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे. बादशाह द्धारा गाए इस गाने का ट्रेलर सोमवार को यूट्यूब पर लॉन्च हुआ. उसके बाद महज 20 घंटे के अंतराल में ही इस गाने के ट्रेलर ने लोगों को दीवाना बना दिया है. 20 सेकेंड वाले इस ट्रेलर को लोग बार-बार देख रहे हैं. लोगों का इस एलबम को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. वह काफी उत्सुकता से इस एलबम का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि 11 अगस्त को इस गाने का एलबम रिलीज होगा. इसकी जानकारी बादशाह ने दी है.
बादशाह ने सहदेव के साथ की शूटिंग
सुकमा के सहदेव का यह गाना जैसे ही सोशल मीडिया पर हिट हुआ था. उसके बाद मशहूर सिंगर बादशाह ने सहदेव को सुकमा से चंडीगढ़ बुलाया था. जहां उन्होंने सहदेव के साथ इस गाने की शूटिंग की थी. अब यह एलबम तैयार है. जो 11 अगस्त को रिलीज होगी. सूत्रों के मुताबिक इस गाने की शूटिंग लगभग 6 घंटे चली थी. बादशाह ने उसके बाद सहदेव को गिफ्ट भी दिया था.
सोशल मीडिया से यह गाना हुआ वायरल