रायपुरः राजधानी रायपुर के बलौदाबाजार मार्ग पर ग्राम दोंदेकला के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बलौदाबाजार ASP के वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में ASP जनकराम ठाकुर के साथ उनका गनमैन बालकृष्ण कुर्रे और ड्राइवर विनोद चंद्रा घायल हो गए हैं.
तेज रफ्तार ट्रेलर ने बलौदाबाजार ASP के वाहन को मारी टक्कर - trailer collided with Balodabazar ASP vehicle
रायपुर- बलौदाबाजार मार्ग पर ASP जनकराम ठाकुर के वाहन को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी है.
बलौदाबाजार एएसपी सड़क हादसा
मामला विधानसभा थाने क्षेत्र का है. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ASP जनकराम विभागीय कार्य पूरा करके लौट रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी.