छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे ट्रैक पर चल रहा है मरम्मत का काम, आवागमन होगा प्रभावित - railway track in raipur

रायपुर रेल मंडल के भिलाई-भिलाई नगर स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे फाटक पर चल रहे मरम्मत कार्यों की वजह से 22 दिसंबर की रात से रेलवे फाटक बंद रहेगा.

Repair work  in raipur railway track
आवागमन प्रभावित

By

Published : Dec 22, 2020, 2:56 PM IST

रायपुर:रायपुर रेल मंडल के भिलाई- भिलाई नगर स्टेशन के बीच स्थित रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक मरम्मत का काम किया जाना है. मरम्मत कार्यों की वजह से 22 दिसंबर की रात से रेलवे फाटक बंद रहेगा. जिससे यातायात प्रभावित होगा.

आवागमन रहेगा बंद
रेल विभाग की ओर से ट्रेनों के बिना किसी बाधा के संचालन के लिए समय-समय पर रेल लाइनों की मरम्मत करई जाती है. इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल के भिलाई-भिलाई नगर स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. इस दौरान सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी. रेलवे ट्रैक की मरम्मत कार्य के चलते दूसरी ट्रैक पर इसका कोई असर नहीं होगा. वहीं सड़क मार्ग पर आवागमन बंद रहेगा.

मरम्मत कार्य का समय

22 दिसंबर की रात 8:00 बजे से 23 दिसंबर की सुबह 8:00 बजे तक. इसी तरह 23 दिसंबर की रात 10:00 बजे से 24 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक और 24 दिसंबर की रात 10:00 बजे से 25 दिसंबर की सुबह 8:00 बजे तक रेलवे फाटक बंद रहेगा. सड़क मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.

पढ़ें: यात्री ट्रेनों के परिचालन पर राज्य सरकार ने नहीं लगाई रोक- रजत बंसल

ट्रेनों के परिचालन पर नहीं पड़ेगा असर

इस लाइन पर चलने वाली मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों के साथ ही अन्य गाड़ियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. मालगाड़ी और पार्सल गाड़ी सहित अन्य एक्सप्रेस गाड़ियां अपने समय अनुसार निकल सकेंगी. रेल मंडल बिना किसी व्यवधान के रेलवे ट्रैक पर अपना कार्य आसानी से कर सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details