रायपुर:रायपुर रेल मंडल के भिलाई- भिलाई नगर स्टेशन के बीच स्थित रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक मरम्मत का काम किया जाना है. मरम्मत कार्यों की वजह से 22 दिसंबर की रात से रेलवे फाटक बंद रहेगा. जिससे यातायात प्रभावित होगा.
आवागमन रहेगा बंद
रेल विभाग की ओर से ट्रेनों के बिना किसी बाधा के संचालन के लिए समय-समय पर रेल लाइनों की मरम्मत करई जाती है. इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल के भिलाई-भिलाई नगर स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. इस दौरान सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी. रेलवे ट्रैक की मरम्मत कार्य के चलते दूसरी ट्रैक पर इसका कोई असर नहीं होगा. वहीं सड़क मार्ग पर आवागमन बंद रहेगा.
मरम्मत कार्य का समय