रायपुर: राजधानी रायपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. लापरवाह चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है, बावजूद इसके जिले में सड़क हादसे कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. रायपुर में आए दिन सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं. राजधानी में कार्रवाई के बाद भी सड़क हादसे का ग्राफ जस का तस बना हुआ है.
3 साल में 7 करोड़ रुपये की चालानी कार्रवाई पढ़ें: बिलासपुर में 14 यातायात बाइक पेट्रोलिंग टीम का गठन, सख्त कार्रवाई के निर्देश
रायपुर यातायात विभाग नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है. ऑफलाइन और ऑनलाइन चालान भेजा जा रहा है. वाहन चालक अपनी सुविधा के अनुसार जुर्माने की राशि जमा कर रहे हैं. यातायात विभाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अलग से एक शाखा बनाई गई है. शाखा में वाहन चालक जुर्माना राशि जमा करने पहुंचते हैं. जुर्माने की राशि में रॉन्ग साइड में वाहन चलाना, बिना हेलमेट के वाहन चलाना, सिग्नल जंप करना, शराब पीकर वाहन चलाना, ओवरटेकिंग करना जैसे नियम शामिल हैं.
रायपुर में यातायात का उल्लंघन पढ़ें: कोरोना काल में सड़क यातायात महंगा: वाहनों का किराया बढ़ने से लोगों पर पड़ी महंगाई की मार
ऑनलाइन प्रक्रिया में खामियां बताते हैं वाहन चालक
ई चालान परिसीमन शाखा में वाहन चालक जुर्माने की राशि जमा करने आते हैं. वाहन चालकों ने कहा कि कई बार मोबाइल पर मैसेज भी नहीं आता. परिसीमन शाखा के अधिकारी मोबाइल अपडेट कराने के लिए कहते हैं. मोबाइल अपडेट करने के लिए उनकी जुर्माने की राशि मोबाइल पर दिखाई पड़ती है. वाहन चालक ऑनलाइन प्रक्रिया में कुछ खामियां भी बताते हैं.
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई सड़क हादसे में कमी के लिए वाहन चालकों को होना पड़ेगा जागरूक
यातायात और पुलिस विभाग शहर के अंदर और आउटर के इलाकों में ट्रैफिक नियमों की जानकारी देता है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है. बावजूद इसके सड़क हादसे में कमी देखने को नहीं मिल रही है. यातायात विभाग के डीएसपी का कहना है कि ब्लैक स्पॉट और हाईवे के साथ ही आउटर के इलाकों में पुलिस के द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है और इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना भी किया जाता है. सड़क हादसे में कमी को लेकर उनका कहना है कि इसके लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा.
वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई रायपुर जिले में चालानी कार्रवाई और जुर्माने की वसूली
- साल 2018 में 1 लाख 39 हजार 27 वाहन चालकों से 4 करोड़ 83 लाख 41 हजार 700 रुपये जुर्माना वसूल किया गया.
- साल 2019 में 90 हजार 970 वाहन चालकों से 3 करोड़ 53 लाख 47 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया.
- साल 2020 में जनवरी से नवंबर तक 67 हज़ार 613 वाहन चालकों से 2 करोड़ 89 लाख 60 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले जमा कर रहे जुर्माना