रायपुर:देश में 17 मई तक लॉकडाउन है. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रखती है. इस दौरान राजधानी में ट्रैफिक सिग्नल बंद कर दिए जाते हैं. हालांकि आज सोमवार है और टोटल लॉकडाउन खत्म हो गया है, बावजूद इसके कई जगह अब भी ट्रैफिक सिग्नल बंद हैं. इससे लोगों को परेशानी भी हो रही है.
दो दिनों का टोटल लॉकडाउन खुलने के बाद राजधानी में आज भीड़ दिखाई दे रही है. इस पर एसपी ट्रैफिक एमआर मंडावी ने बताया कि टोटल लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने चौक-चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को पूरी तरह बंद कर दिया था, लेकिन इसके खुलने के बाद भी जिन चौक-चौराहों पर भीड़ और यातायात का दबाव है, वहां फिर से सिग्नल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.