छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कई जगह ट्रैफिक सिग्नल बंद, लोगों को हो रही परेशानी - Traffic signal closed

रायपुर में हफ्ते में 2 दिन टोटल लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक सिग्नल बंद होते हैं, लेकिन अब इसके खुलने के बाद भी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल अभी भी बंद करके रखे गए हैं.

Traffic signals stopped at many places
कई जगह ट्रैफिक सिग्नल बंद

By

Published : May 11, 2020, 7:21 PM IST

रायपुर:देश में 17 मई तक लॉकडाउन है. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रखती है. इस दौरान राजधानी में ट्रैफिक सिग्नल बंद कर दिए जाते हैं. हालांकि आज सोमवार है और टोटल लॉकडाउन खत्म हो गया है, बावजूद इसके कई जगह अब भी ट्रैफिक सिग्नल बंद हैं. इससे लोगों को परेशानी भी हो रही है.

कई जगह ट्रैफिक सिग्नल बंद

दो दिनों का टोटल लॉकडाउन खुलने के बाद राजधानी में आज भीड़ दिखाई दे रही है. इस पर एसपी ट्रैफिक एमआर मंडावी ने बताया कि टोटल लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने चौक-चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को पूरी तरह बंद कर दिया था, लेकिन इसके खुलने के बाद भी जिन चौक-चौराहों पर भीड़ और यातायात का दबाव है, वहां फिर से सिग्नल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में राहत पैकेज पर मचा बवाल, बीजेपी कर रही कांग्रेस ये सवाल

लॉकडाउन का पालन कर रही ट्रैफिक पुलिस
रायपुर के सभी चौक-चौराहों पर 42 ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं. इसके साथ ही आईटीएमएस के कैमरे भी लगे हुए हैं. इस दौरान चौक-चौराहों पर बिना मास्क के घूमने वालों पर नगर निगम की टीम कार्रवाई भी कर रही है, इसके साथ ही जुर्माना राशि भी वसूल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details