छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस समारोह देखने जाने से पहले देख लें पार्किंग और रूट चार्ट

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान यातायात प्रभावित न हो इसलिए ट्रैफिक विभाग ने पार्किंग और रूट चार्ट तैयार किया है. जहां लोग अपने वाहन पार्क कर सकेंगे.

Root chart for Republic Day celebrations in raipur
पार्किंग और रूट चार्ट

By

Published : Jan 25, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 4:42 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान परेड, स्कूली छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न विभागों की झांकी भी निकाली जाएगी. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सड़कों पर काफी भीड़ होती है. जिसे देखते हुए यातायात विभाग ने वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बनाई है.

ट्रैफिक विभाग ने पार्किंग और रूट चार्ट जारी किया है

पार्किंग व्यवस्था पर एक नजर-

  • जिनके पास लाल पास होगा वे वाहन से PWD चौक, छत्तीसगढ़ कॉलेज, कुंदन पैलेस, PWD कॉलोनी होकर वॉलीबॉल ग्राउंड के पास वाहन पार्किंग करेंगे.
    पार्किंग और रूट चार्ट
  • जिन आमंत्रित अतिथियों के पास हरा पास होगा उनके वाहन के लिए पार्किंग व्यवस्था सेंट पॉल स्कूल के ग्राउंड में बनाई गई है.
  • छत्तीसगढ़ कॉलेज की ओर से आने वाले वाहन का प्रवेश कुंदन पैलेस टर्निंग के तरफ से होगा.
  • महिला थाने की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश सेंट पॉल स्कूल के मुख्य द्वार से होगा.
  • छात्र-छात्राओं और अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसें को बूढ़ा तालाब परिक्रमा पथ पर पार्क कराया जाएगा.
  • सिद्धार्थ चौक से आने वाले वाहन, जिनके पास किसी प्रकार का कोई पास नहीं होगा वह अपने वाहन को पुलिस लाइन पिछला गेट के पास से बूढ़ा तालाब परिक्रमा पथ पर एक लाइन से किनारे पार्क कर सकेंगे.
  • PWD चौक की ओर से आने वाले बिना पास धारी सेंट पॉल स्कूल पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर सकेंगे.

कार्यक्रम के चारों ओर रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का पार्किंग प्रतिबंधित रहेगा. मीडिया के ओबी वैन पुलिस लाइन धमतरी मार्ग होकर प्रवेश करेंगे और हेलीपैड के बगल में पार्किंग होगी. परेड ग्राउंड में आने वाले सभी वाहन चालक VIP मार्ग को छोड़कर अन्य किसी भी रास्ते से होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर समारोह स्थल पर पहुंच सकते हैं.

राजिम-धमतरी मार्ग से आने वाले मिनी बस और बसों का सुबह 7:00 से परेड की भीड़ हटने तक सिद्धार्थ चौक से आवागमन प्रतिबंधित किया गया है. वे पचपेड़ी नाका से तेलीबांधा की ओर आवागमन कर सकेंगे.

ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित

परेड ग्राउंड के अंदर शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, माचिस, लाइटर ज्वलनशील पदार्थ, छाता, चाकू, कटार, तलवार, कैंची, धारदार वस्तु लाना प्रतिबंधित है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details