रायपुर: त्योहारों के मद्देनजर राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. त्योहारी सीजन होने के कारण मालवीय रोड, सराफा लाइन, शास्त्री बाजार, एमजी रोड और पंडरी कपड़ा मार्केट में त्योहारी सीजन होने के कारण ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है. ऐसे में नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी होने के बाद यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन यातायात विभाग ने अब तक इस बात को स्पष्ट नहीं किया है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर वन वे या फिर चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा या नहीं.
13 नवंबर को धनतेरस का पर्व है और 14 नवंबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. त्योहार को देखते हुए लोग अपने-अपने हिसाब से खरीदी कर रहे हैं. जिसके कारण बाजार में ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ गया है. बाजार में बढ़ रही भीड़ को लेकर सराफा व्यापारी का कहना है कि यातायात विभाग के साथ उनकी बैठक हुई थी.
यातायात विभाग करेगा चालानी कार्रवाई