छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सर्दी में हॉट तो गर्मी में कूल रहेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, स्मार्ट जैकेट और हेलमेट लाएंगे 'अच्छे दिन' - ठंड

राजधानी रायपुर की पुलिसिंग में लगातार सुधार हो रहा है. इसके तहत पुलिस महकमे ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को जैकेट, हेलमेट और कैप देने का फैसला किया है.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी

By

Published : Jul 10, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 3:20 PM IST

रायपुर: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी और सर्दी से राहत मिलने वाली है. अफसरों ने देश भर से ऐसे जैकेट, हेलमेट और कैप सप्लाई करने वाले कंपनियों को डेमो देने के लिए बुलाया था.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी

डेमो में अधिकांश कंपनियों ने दोनों ही ऐसी चीजें प्रदर्शित की हैं, जो धूप में शरीर को ठंडा रखती हो और सर्दी में गर्म. इसे स्मार्ट जैकेट और स्मार्ट हेलमेट के नाम से जाना जाता है.

दिए जाएंगे जैकेट, कैप और हेलमेट
ट्रैफिक पुलिस विभाग का कहना है कि 'इस स्मार्ट जैकेट बनाने वालों ने ट्रायल के लिए जैकेट कैप और हेलमेट दिए हैं. दावा यह किया जा रहा है कि, गर्मी में इनके भीतर का तापमान बाहर से 6 से 12 डिग्री तक कम रहता है. इस वजह से पसीना नहीं निकलेगा और चिपचिपेपन के कारण बेचैनी नहीं होगी. यही नहीं लगातार धूप में रहने के दौरान पसीने न निकलने की वजह से पानी की कमी की समस्या भी दूर हो जाएगी.

बिजली से चार्ज करना होगी जैकेट
जैकेट को रोज बिजली से चार्ज करना होता है. इसमें छोटे-छोटे पत्थर लगे हुए हैं, जो आपस में एक दूसरे से कनेक्ट है यह पत्थर ही शरीर को ठंडा रखते हैं इसमें कुछ और डिवाइस भी हैं जो सर्दी में शरीर को गर्म रखेगी. बता दें कि बारिश के दिनों में इस जैकेट का उपयोग नहीं किया जा सकता.

इतना है हेलमेट का वजह
पुलिस उस हेलमेट का भी ट्रायल कर रही है, जिसका उपयोग टोपी के तौर पर किया जाएगा यह प्लास्टिक का है और इसका वजन भी कम है इस हेलमेट का वजन करीब 14 सौ ग्राम है इसके भीतर एक सिस्टम लगा हुआ है जो सिर को ठंडक पहुंचाता है इसमें एंटी स्क्रैच फाइबर ग्लास का इस्तेमाल हुआ है, ताकि मौसम खराब होने पर भी कोई तकलीफ ना हो कंपनी का दावा है कि हेलमेट के भीतर का तापमान 10 से 15 डिग्री तक कम कर सकता है.

ट्रायल के बाद होगा फैसला
PHQ से स्मार्ट जैकेट, हेलमेट और टोपी को ट्रायल के लिए भेजा गया है. पुलिस कर्मचारियों को ट्रायल के बाद उसके फायदे और नुकसान बताना होगा. रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा की इन सामानों की खरीदारी होनी है या नहीं.

Last Updated : Jul 10, 2019, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details