रायपुर: राजधानी रायपुर की यातायात पुलिस अक्सर अपने नये-नये प्रयोगों के लिए जानी जाती है. यातायात पुलिस के जवानों को पहली बार कार्डलेस युक्त माइक सिस्टम दिया जाएगा. जिससे वे लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देंगे और कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताएंगे.
रायपुर: ट्रैफिक पुलिस बताएगी कोरोना वायरस से बचने के उपाय
रायपुर में यातायात पुलिस के जवानों को पहली बार कार्डलेस युक्त माइक सिस्टम दिया जाएगा. जिससे पुलिस अब लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताएगी.
ट्रैफिक पुलिस
यातायात पुलिस लगातार चौक-चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने और नये प्रयोग करने के लिए जानी जाती है. इसी के तहत यातायात पुलिस ने अपने जवानों को कार्ड लेस युक्त माइक सिस्टम देने जा रही है, जिसे पहले शहर के चार चौक पर लागू किया जाएगा.
इस सिस्टम के माध्यम से चौक पर ट्रैफिक जवान यातायात नियमों की जानकारी देंगे साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के संदर्भ में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.