छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल - रायपुर में कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रायपुर की ट्रैफिक पुलिस ने अनोखा मॉडल तैयार किया है और इस मॉडल के जरिए पुलिस लोगों को मास्क पहनने और सफाई का संदेश दे रही है.

traffic-police-unique-initiative-to-prevent-infection-of-kovid-19-in-raipur
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल

By

Published : Apr 30, 2020, 8:53 PM IST

रायपुर:कोविड-19 के संक्रमण से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा है और हर कोई इससे बचने के प्रयास में लगा हुआ है. इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने एक नया प्रयोग किया. ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर एक झांकी बनाई, इस झांकी में ट्रैफिक जवान, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, बिना मास्क का बाइक सवार और कोरोना का मॉडल तैयार किया गया.

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल
इस झांकी वाहन में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइज होने के लिए बताया गया और सामाजिक दूरी बनाने के साथ ही मास्क लगाकर चलने की अपील लोगों से की गई, राजधानी की ट्रैफिक पुलिस का यह एक तरह का नया प्रयोग देखने को मिला है, इस झांकी वाहन को शहर के चौक चौराहों के साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में भेजा जा रहा हैं और लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव का खास संदेश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details