छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग : ट्रैफिक पुलिस ने लॉन्च किया 'सैनिटाइजर केन' - कोरोना वायरस

रायपुर में ट्रैफिक पुलिस ने सैनिटाइजर के उपयोग का नया तरीका खोजा है. पुलिस के पास मौजूद केन (डंडा) को सैनिटाइजर केन के रूप में उपयोग किया जा रहा है.

Use of sanitizer By traffic police
सैनिटाइजर का उपयोग

By

Published : Apr 17, 2020, 7:55 PM IST

रायपुर: कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. पुलिस डंडे रूपी केन के अंदर सैनिटाइजर भरकर सड़क पर चलने वाले लोगों को सैनिटाइजर मुहैया करा रही है ताकि वह कोरोना से बच सकें. इसके साथ साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान खुद को भी सैनिटाइज कर रहे हैं.

सैनिटाइजर के उपयोग का नया तरीका
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए राजधानी सहित पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इससे बचने के लिए सैनिटाइजर मास्क और हैंड वॉश करना जरूरी हो गया. आम जनता के साथ हर कोई अपने आप को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइज करना चाहता है. सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर, हैंडवाश, मास्क आदि चीजों का उपयोग किया जा रहा है.

आगे और सेनीटाइजर केन बनाया जाएगा

ट्रैफिक पुलिस द्वारा केन सैनिटाइजर का उपयोग राजधानी के भगत सिंह चौक पर देखने को मिला. ट्रैफिक पुलिस ने इसे अभी प्रयोग के तौर पर शुरू किया है. जो ड्यूटी में तैनात जवानों के साथ ही आम लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइज करने का काम कर रहा है. आने वाले समय में ट्रैफिक पुलिस द्वारा और भी सैनीटाइजर केन बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details