रायपुर: राजधानी में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के 4 जवानों को विशेष जिम्मेदारी दी है. इन जवानों का नाम ट्रैफिक सियान दिया गया है. जो ग्रामीण वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रयोग करते हुए लाठी पकड़कर ट्रैफिक सियान की भूमिका अदा कर रहे हैं, जिससे लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता लाई जा सके.
लोगों को जागरूक करते ट्रैफिक सियान ट्रैफिक सियान चौक-चौराहे पर छत्तीसगढ़ी भाषा में लोगों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दे रहे हैं. साथ ही वाहन चालकों को मजाकिया अंदाज में अपील की जा रही है, जिससे उनको बुरा न लगे.
लोगों को जागरूक करते ट्रैफिक सियान बता दें कि पिछले साल राजधानी की पुलिस ने हर हेड हेलमेट अभियान की शुरुआत की थी, जिससे लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता लाई जा सके. इसके बावजूद भी लोगों में यातायात को लेकर किसी तरह की कोई जागरूकता नहीं दिखी. लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आज रायपुर की ट्रैफिक पुलिस ने चार ट्रैफिक जवानों को ट्रैफिक सियान के नाम से सड़क पर उतारा है.
बुधवार को दो ट्रैफिक सियान राजधानी के एसआरपी चौक पर तैनात किया गया है. इसके अलावा फाफाडीह चौक और महिला चौक पर भी ट्रैफिक सियान को ड्यूटी दी गई है जो लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक कर रहे हैं.
लोगों को जागरूक करते ट्रैफिक सियान