छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में ट्रैफिक जवान ने की खुदकुशी, छठवें माले से कूदकर दी जान - रायपुर ट्रैफिक पुलिस के जवान ने दी जान

रायपुर में ट्रैफिक जवान ने खुदकुशी कर ली है. जवान ने इमारत की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी है. जवान का नाम राजकुमार ध्रुव बताया जा रहा है.

Traffic jawan jumped from building in Raipur
रायपुर में ट्रैफिक जवान ने की खुदकुशी

By

Published : May 5, 2022, 10:35 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक आरक्षक ने एक इमारत की छठवें माले से कूदकर जान दे दी. खुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.बताया जा रहा कि जवान यातायात पुलिस में कार्यरत था. सुबह करीब 7 बजे आरक्षक राजकुमार ध्रुव के चीखने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग दौड़कर पहुंचे तो देखा कि उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई है. जिससे मौके पर ही जवान की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


बीमारी से जूझ रहा था जवान: दरअसल पूरा मामला न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है. मृतक जवान छठे माले में ही रहता था. साथ ही वह लंबे समय से टीवी की बीमारी से जूझ रहा था. कुछ समय पहले सड़क हादसे में उसका पैर भी टूट गया था. उपचार के बाद उसने किसी तरह से ड्यूटी ज्वाइन की थी. सूत्रों के मुताबिक उसकी पत्नी फिलहाल अलग रह रही थी. पारिवारिक कारणों की वजह से भी परेशान था. परिवार में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद भी होता था. आरक्षक के खिलाफ पूर्व में पत्नी ने घरेलू विवाद के चलते शिकायत भी दर्ज कराई थी. बहरहाल मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी है.

पुलिस जांच में जुटी:वहीं इस मामले में सिटी एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि "जवान की खुदकुशी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. "

ABOUT THE AUTHOR

...view details