रायपुर: कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के दौरान राजधानी में सड़क हादसों पर कुछ हद तक लगाम लगी थी, लेकिन अनलॉक के बाद फिर से सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं. बीते कुछ दिन पहले शहर के कई स्थानों में ट्रक चालक की लापरवाही से एक्सीडेंट में कई लोगों ने जान गंवाई है.
ट्रक चालक की लापरवाही एक बार फिर देखने को मिली है. शहर के संतोषी नगर से बोरिया रोड जाने वाली सड़क किनारे ट्रक चालक वाहन को खड़ा कर रहे हैं, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है और हर वक्त सड़क हादसे की आशंका बनी हुई है.
सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ नो पार्किंग में ट्रक खड़ा कर रहे हैं चालक
संतोषी नगर से बोरिया रोड पर कई बार एक्सीडेंट होते रहते हैं. इसके बावजूद ट्रक चालक नो पार्किंग में ट्रक खड़ा कर रहे हैं. ट्रक ड्राइवर की लापरवाही दूसरे की जान खतरे में डाल सकती है. अभी कुछ दिन पहले ही एक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी खत्म कर इसी सड़क से वापस आ रहा था. इसी बीच वो बेतरतीब खड़े वाहन की चपेट में आ गया था. हालांकि पुलिस जवान की जान बाल-बाल बच गई.
लोगों की जरूरत को देखते हुए यातायात किया गया शुरू
कोरोना से संक्रमण के बीच शासन-प्रशासन ने लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए ट्रांसपोर्ट सेवा शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया था. बाजार में सामान की कमी न हो, इसे देखते हुए ट्रांसपोर्ट की सुविधा शुरू की गई है, लेकिन कई ट्रक चालकों की लापरवाही से आए दिन हादसे होते रहते हैं. ट्रक चालक अपनी मर्जी से कहीं भी सड़क किनारे नो पार्किंग में ट्रक खड़ा कर रहे हैं. यातायात विभाग को इस पर ध्यान देना होगा, वरना इस लापरवाही का खामियाजा छोटे वाहन चालकों को उठाना पड़ सकता है.