रायपुर :राजधानी में यातायात के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए यातायात पुलिस ने कई कदम उठाए. इसके बावजूद यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा था. जिसको लेकर पुलिस ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू की है. पिछले 19 दिनों में पुलिस ने 12 हजार वाहन चालकों से 40 लाख रुपए जुर्माने की राशि वसूल की है. चालानी कार्रवाई स्थल पर टीआई रैंक के अधिकारी होने पर स्वाइप मशीन से जुर्माना राशि वसूल की जा रही है. वहीं डीएसपी रैंक के अधिकारी होने पर वाहन चालकों को रसीद काटकर दिया जा रहा है.
ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई 10 फरवरी से शुरू की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी. इस विशेष चेकिंग अभियान में हेलमेट, रॉन्ग साइड, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी, नशे में वाहन चलाना और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट और कलर फिल्म लगाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. पिछले 19 दिनों से राजधानी के 10 चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के सैकड़ों जवान सुबह से लेकर शाम तक दुपहिया और चार पहिया वाहनों की लगातार चेकिंग कर रहे हैं.