रायपुर : यदि आप रायपुर में कारोबार या धंधा करते हैं और 10 का सिक्का लेने से इनकार करते हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. अब 10 रुपए का सिक्का लेने से इनकार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की Traders should be careful not take ten rupee coin जाएगी. सोमवार को Raipur Collector ने जन चौपाल में लाखे नगर निवासी डॉ जितेंद्र सोनकर ने 10 रुपये के सिक्के को बाजार में मान्य करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया था. इस पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने रायपुर जिले के निवासियों एवं व्यापारियों से अपील की है कि '' 10 रूपये के सिक्के ten rupee coin in Raipur को लेने से इंकार ना करें. अगर कोई भी व्यक्ति रिजर्व बैंक ऑफ इडिया के जारी किए गए सिक्कों को नही लेता है ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज कराया जा सकता है"
रायपुर में नहीं चलते 10 के सिक्के :गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में पिछले 5 साल से भी अधिक समय से बाजारों में दुकानदार 10 का सिक्का नहीं लेते हैं. ऐसे में कई बार आम नागरिक को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रायपुर कलेक्टर ने रायपुर के सभी व्यापारियों और नागरिकों से अपील है कि 10 रुपए के सिक्का लेने से इनकार ना किया जाए. यदि फिर भी कोई RBI से जारी 10 रुपए सिक्के की मुद्रा लेने से इनकार करता है तो शिकायत मिलने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.