रायपुर: भारतीय रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम समय-समय पर करता रहता है, ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके. इसी कड़ी में रायपुर रेलमंडल ने भी ट्रक की मरम्मत का कार्य शुरू किया है. रायपुर रेल मंडल और हथबंध तिल्दा स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक क्रमांक 392, रिंगनी गेट के 782/2-4 मिडिल लाइन में स्थित रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम किया जाएगा. यह कार्य 14 मई की सुबह 8 बजे से शुरू होगा. बताया जा रहा है कि मरम्मत का यह कार्य 5 दिनों तक चलेगा. इस दौरान फाटक पर आवागमन भी बंद रहेगा.
रेल मंडल रायपुर के दो स्थानों पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत के कार्य के कारण समपार फाटक को सड़क यातायात के लिए बंद रखा जाएगा. हथबंध-तिल्दा स्टेशनों के समपार फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम गुरुवार सुबह 8 बजे से करीब पांच दिनों तक किया जाएगा. इसी तरह आरव्हीएच रायपुर-मंदिरहसौद सेक्शन के फाटक ट्रैक की मरम्मत का काम शुक्रवार सुबह 8 बजे से 16 मई शनिवार शाम 6 बजे तक किया जाएगा.