रायपुर: छत्तीसगढ़केधर्मस्व, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों को लेकर जानकारी दी है. 27 फरवरी से मेले का शुभारंभ होगा. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि इस बार मेले का आयोजन सामान्य तरीके से होगा. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ माघी पुन्नी मेला आयोजित किया जाएगा. धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर निवास कार्यालय में धर्मस्व और पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर मेला की तैयारियों के संबंध में चर्चा की है.
त्रिवेणी संगम पर हर साल लगने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का राज्य में काफी महत्व है. मेले का शुभारंभ 27 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे. 6 मार्च को संत समागम में राज्यपाल अनुसुइया उइके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 मार्च को मेले के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम