छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

FICCI की आयोजित कॉन्क्लेव में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू - FICCI की आयोजित कॉन्क्लेव

पर्यटन ताम्रध्वज साहू ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री (FICCI) की आयोजित 2 दिवसीय 'टूरिज्म इ कॉन्क्लेव' के दूसरे दिन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के बाद पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को एक साथ आकर कार्य करना चाहिए.

Tourism Minister Tamradhwaj Sahu
पर्यटन ताम्रध्वज साहू

By

Published : Jul 31, 2020, 3:43 AM IST

रायपुर: पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गुरुवार को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री (FICCI) की आयोजित 2 दिवसीय 'टूरिज्म इ कॉन्क्लेव' के दूसरे दिन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल के बाद पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किए जाने वाले नवाचारों और सुझावों पर चर्चा करना था.

पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू

मौके पर पर्यटन ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के बाद पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को एक साथ आकर कार्य करना चाहिए. साथ ही सीमपवर्ती राज्यों के पर्यटन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर एक विशेष पैकेज लाने के भी सुझाव दिया. जिससे पर्यटक दोनों राज्यों के पर्यटन स्थलों का एक साथ भ्रमण करने की योजना बना सकें.

पढ़ें:दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी

बता दें केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 29 जुलाई को दो दिवसीय कान्‍क्लेव का शुभारंभ किया था. कोरोना से पूरे विश्व में पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान हुआ है. कान्क्लेव का मुख्य उद्देश्य वैश्विक पर्यटन विचारकों और प्रमुख नीति निर्धारकों को एक वर्चुअल मंच पर लाना था.

कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर , उड़ीसा के पर्यटन मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्रही, कर्नाटक पर्यटन मंत्री सी.टी. रवि, केरला के पर्यटन मंत्री कड़ा कंपल्ली, गुजरात सरकार अतिरिक्त महानिदेशक पर्यटन विभाग के उपेंद्र बरार भी शामील हुए. पर्यटन व्यापार को इस कान्क्लेव से बढावा मिलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details