रायपुर: छत्तीसगढ़ की चित्रकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 77 प्रतिशत मतदान हुआ है. अभी फाइनल आंकड़े आना बाकी हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि अभी कुछ टीमें वापस नहीं आ पाई हैं. उन्होंने कहा कि नदी-नाले पार कर मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचे, ये लोकतंत्र की खूबसूरती बताता है.
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव: '77% मतदान, नक्सलियों का नहीं रहा खौफ' - रायपुर न्यूज
चित्रकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 77 प्रतिशत मतदान हुआ है. अभी फाइनल आंकड़े आना बाकी हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू
सुब्रत साहू की बड़ी बातें-
- महिलाओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा.
- नक्सलियों का अब कोई खौफ नहीं रहा.
- एक वोटर से वोट डलवाते पकड़ा गया मतदान अधिकारी.
- राजनीतिक दल की शिकायत के बाद की गई कार्रवाई.
- 5 मतदान केंद्रों को संवेदनशील होने की वजह से शिफ्ट किया गया था.
- मतदान सफलतापूर्वक निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ.
- अभी तक 77 फीसदी मतदान होने की जानकारी है, कुछ टीमें वापस नहीं आई हैं. फाइनल आंकड़े आना बाकी है.
- युवा, बुजुर्ग और महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
- 22 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी गई.
- जिन मतदान केंद्रों में खराबी की सूचना मिली, वहां मशीनों को रिफ्रेश किया गया.
- पोलिंग बूथ 14 पर पीठासीन अधिकारी की शिकायत मिलने पर रिजर्व पीठासीन अधिकारी को तैनात किया गया.
- पोलिंग बूथ 15 पर पीठासीन अधिकारी की तबीयत खराब होने पर दूसरे को जिम्मेदारी दी गई.
- किसी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी मिली है.
- सुरक्षाबलों ने सफलतापूर्वक मतदान कराने में बहुत मदद की.
Last Updated : Oct 21, 2019, 10:39 PM IST