छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन - छत्तीसगढ़ न्यूज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 में से 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन (complete lockdown) लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.

TOTAL LOCKDOWN IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन

By

Published : Apr 14, 2021, 10:26 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 में से 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन (complete lockdown) लगाया गया है. दुर्ग में प्रदेश का पहला लॉकडाउन लगाया गया था. दुर्ग में लॉकडाउन 19 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. सुकमा में भी आंशिक लॉडाउन की घोषणा की गई है. एक के बाद एक प्रदेश के 21 जिले टोटल लॉकडाउन हो चुके हैं.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.

14 अप्रैल से इन जिलों में लॉकडाउन

रायगढ़, महासमुंद, बिलासपुर, बलरामपुर, मुंगेली और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 14 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. रायगढ़, महासमुंद में 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. बिलासपुर में 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल रात 12 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. बलरामपुर में 14 अप्रैल शाम 6 बजे से 25 अप्रैल रात 12 बजे तक 11 दिन का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं मुंगेली और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक 8 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.

बस्तर में 15 से 22 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

सरगुजा, सूरजपुर, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा में 13 अप्रैल से लॉकडाउन

13 अप्रैल यानी मंगलवार से सरगुजा और सूरजपुर जिले में भी लॉकडाउन लगाया गया है. सरगुजा और सूरजपुर दोनों ही जिलों में 13 अप्रैल सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल रात 12 बजे तक 11 दिन का टोटल लॉकडाउन रहेगा. गरियाबंद में भी 13 अप्रैल सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जांजगीर-चांपा में 13 अप्रैल शाम 6 बजे से 23 अप्रैल रात 12 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.

पहले दुर्ग, फिर राजधानी रायपुर हुए लॉक

दुर्ग में सबसे पहले 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन हालात को देखते हुए लॉकडाउन 19 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है.

10 अप्रैल से ये जिले हुए लॉक

10 अप्रैल से 3 जिलों राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में 11 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है.

11 अप्रैल से इन जिलों में लॉकडाउन

11 अप्रैल को शाम 6 बजे से 3 जिलों जशपुर, कोरिया, बलौदाबाजार में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. जशपुर और कोरिया में 7 दिन का लॉकडाउन है. वहीं बलौदाबाजार में 10 दिन तक लॉकडाउन रहेगा. धमतरी में भी 11 अप्रैल की रात 12 बजे से 15 दिन का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. धमतरी जिला सबसे ज्यादा 15 दिन के लिए टोटल लॉक रहेगा.

कोविड-19 से निपटने के लिए बस्तर है तैयार, जिला प्रशासन ने की है ऐसी तैयारी

कोरबा में 12 अप्रैल से लॉकडाउन

कोरबा जिले में 12 अप्रैल से 10 दिन का लॉकडाउन है. यहां 12 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 22 अप्रैल रात 12 बजे तक 10 दिन का टोटल लॉकडाउन रहेगा.

15 अप्रैल से सुकमा में आंशिक और बस्तर में पूर्ण लॉकडाउन

बस्तर जिले में भी लॉकडाउन का आदेश जारी हो गया है. 15 अप्रैल शाम 6 बजे से 22 अप्रैल रात 12 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. अतिआवश्यक सामान जैसे दूध, दवाइयां और पशु आहार की दुकानें खुली रहेंगी. बस्तर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है. जबकि सुकमा में 15 अप्रैल से आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है. 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से सुबह 7 बजे तक यह आंशिक लॉकडाउन प्रभावी हो जाएगा. सुकमा में अगले आदेश तक यह लागू रहेगा. केवल पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर्स और दुग्ध विक्रेताओं को बिक्री की छूट दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details