छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर:राज्य शासन के लॉकडाउन का असर, सूनी दिखी सड़कें

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया. इस दौरान राजधानी रायपुर की सभी दुकानें बंद रही.

Raipur Total Lockdown
रायपुर टोटल लॉकडाउन

By

Published : May 25, 2020, 7:15 AM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने माह के शानिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन का फैसला जारी किया है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में बीते शनिवार और रविवार दिन में सन्नाटा देखने को मिला.

शहर की सभी दुकानें बंद देखने को मिली. इसके कारण लोगों की आवाजाही सड़कों पर नहीं दिखी. सिर्फ जरूरी सेवाओं की दुकानों को छोड़कर लगभग सभी दुकानें बंद रही. लोग घर से दैनिक उपयोग के समान लेने के लिए निकले.

चौक-चौराहे पर दिखी पुलिस

टोटल लॉकडाउन के नियम को पालन कराने के लिए शहर के चौक-चराहों पर पुलिस व्यवस्था भी की थी. कुछ इलाकों में टोटल लॉकडाउन के नियम का उल्लघंन करने वाले लोगों को पुलिस ने समाझइश देकर घर भेजा.

लगातार बढ़ रहे मामले

प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 8-9 दिन पहले कोरोना के संक्रमण में खतरा कम था और प्रदेश एक तरह से कोरोना से सुरक्षित नजर आ रहा था, लेकिन बीते 3 से 4 दिनों में प्रदेश के अगल-अलग जिलों से 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से कई जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के एक भी मामले नहीं पाए गए थे. लेकिन प्रदेश के करीबन 19 से 20 जिले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

पढ़ें -रायपुर: स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट, 200 मजदूरों की रिपोर्ट नेगेटिव

लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत

प्रवासी मजदूरों की लगातार प्रदेश वासपी होने के खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है. प्रदेश के नए जिलों से कोरोना संक्रमित के मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरते हुए कोरोना वायरस के बचाव के नियमों को पालन करने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details