रायपुर:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लोगों को कोरोना से बचाने के लिए शासन और प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है, जिसके कारण आज शनिवार को सड़कें वीरान नजर आईं.
दरअसल कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने मई में शानिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन का फैसला जारी किया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की तारीख को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया था और अब लॉकडाउन 4 भी लागू होने वाला है. इसी बीच राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मई माह में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन किया जाएगा. इसी के चलते शहर की सड़कें आज पूरी तरह से वीरान थीं. जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहीं.