रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को राज्य में टोटल लॉकडाउन करने का फैसला जारी किया है, जिसके मद्देनजर शनिवार और रविवार को सड़कें सूनी दिखीं.
बता दें, लॉकडाउन में कुछ दुकानों को छूट मिलने के बाद भीड़ काफी संख्या में बढ़ गई थी, जिसको नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.
पढ़ें:रायपुर में दिखा टोटल लॉकडाउन का असर, सड़कें नजर आईं वीरान
लॉकडाउन के कारण एक ओर जहां सड़कें खाली और ज्यादातर दुकानें बंद हैं. वहीं पेट्रोल पंप भी पूरी तरह से खाली हैं. जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है.
जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लिया गया फैसला पूरी तरह सफल रहा. बता दें, कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन का माहौल है. लोगों को कोरोना से बचाने के लिए शासन और प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है, जिसके कारण आज रविवार को सड़कें वीरान नजर आईं.
बता दें, पिछले शनिवार और रविवार को सरकार की ओर से जारी किए टोटल लॉकडाउन का पहला सप्ताह था, जिसमें जरूरी सेवाओं को छूट दी गई थी. वहीं कई दुकानें भी खुली रहीं, जिसमें दुकान संचालकों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की बात कही गई थी.