छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना से संक्रमित 9 में से 3 को मिली छुट्टी, प्रदेश में एक भी मौत नहीं - रायपुर एम्स में कोरोना के मरीज

कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. प्रदेश में अब तक सामने आए कुल 9 मरीजों में से 3 को अस्पाताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. फिलहाल 6 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.

total-case-of-corona-virus-infected-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति

By

Published : Apr 3, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 1:01 PM IST

रायपुर:पूरे देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में अभी कुल 2 हजार 301 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 156 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. देश में कोविड-19 से 56 लोगों की जान गई है. हालांकि अच्छी बात ये है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 9 मरीजों में से 3 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अभी 6 मरीजों का इलाज चल रहा है.

विज्ञप्ति

छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से एक भी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर नहीं आई है. वहीं इस महामारी से राज्य में किसी की भी मौत नहीं हुई है.

छत्तीसगढ़ में सरकार और प्रशासन मुस्तैदी के साथ कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में तैनात है. प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहा है. पुलिस बेवजह घूमने वालों की आरती उतारकर, गाने गाकर और पर्चे चिपकाकर घर पर ही रहने की समझाइश दे रहे हैं. पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की अब तक की स्थिति पर एक नजर-

  • कुल 9 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें से एक बिलासपुर, एक दुर्ग-भिलाई, एक राजनांदगांव, एक कोरबा और 3 रायपुर से थे.
  • कुल 3 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
  • अभी पॉजिटिव केस 6 हैं, जिनमें से 5 का एम्स रायपुर और एक का राजनांदगांव में इलाज जारी है.
  • बिलासपुर में भर्ती महिला की भी तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
  • छत्तीसगढ़ में कुल एक हजार 232 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था.
  • कुल 921 के रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं और 302 के सैंपल की जांच जारी है.
  • छत्तीसगढ़ में सभी पॉजिटिव मरीज विदेश से आए हुए हैं.
  • प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक एक भी मौत नहीं हुई है.
Last Updated : Apr 3, 2020, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details