छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरक्षक भर्ती: रायपुर रेंज में 395 युवाओं का हुआ चयन - Police constable recruitment

पुलिस आरक्षक भर्ती का नतीजा सोमवार को जारी कर दिया गया है. आरक्षक भर्ती के कैंडिडेट अपना रिजल्ट https://cgpolice.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. आरक्षक भर्ती में तृतीय लिंग के 15 लोगों का सिलेक्शन किया गया है. इस मौके को तृतीय लिंग समुदाय ने स्वीकार किया.

Total 395 people selected in Raipur range
आरक्षक भर्ती में 395 युवाओं का चयन

By

Published : Mar 1, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 10:45 PM IST

रायपुर: पुलिस आरक्षक भर्ती के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए हैं. 2 हजार 279 पदों पर पूरे राज्य में उम्मीदवारों का चयन हुआ है. पहली बार छत्तीसगढ़ पुलिस ने किन्नर समुदाय से जुड़े लोगों को भी पुलिस भर्ती में शामिल होने का मौका दिया था. इस मौके को तृतीय लिंग समुदाय ने स्वीकार किया. आरक्षक भर्ती में तृतीय लिंग के 15 लोगों का सिलेक्शन किया गया है. अब यह पहली बार छत्तीसगढ़ पुलिस के वर्दी पहनकर लोगों की सुरक्षा करते नजर आएंगे. आरक्षक भर्ती के कैंडिडेट अपना रिजल्ट https://cgpolice.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

आरक्षको की भर्ती प्रक्रिया में रायपुर रेंज में कुल 395 उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है. इसमें 315 पुरुष, 71 महिला, 9 तृतीय लिंग समुदाय के लोग शामिल हैं. इसमें एक उम्मीदवार धमतरी जिले से भी है. आरक्षकों की भर्ती के लिए 30 सितंबर 2018 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके बाद 28 जनवरी से 15 फरवरी तक शारीरिक दक्षता के पैमाने पर उम्मीदवारों को परखा गया. इसमें करीब 48 हजार 278 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.


छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में कैसी रही व्यवस्था ?

थर्ड जेंडर में खुशी की लहर
मितवा ग्रुप संचालक विद्या राजपूत ने कहा कि पुलिस भर्ती में शामिल प्रतिभागियों ने यह संदेश दिया कि उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिले तो स्त्री और पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर चल सकती हैं. वह भी सम्मानपुर जीवन के हकदार हैं. तृतीय लिंग को समाज में कलंक माने जाने के कारण व परिवार और समाज से बहिष्कृत ही रहे हैं. कृषि टांडी ने बताया कि वे आज बहुत खुश हूं, उनके पास खुशी जाहिर करने के लिए शब्द ही नहीं है. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए दिनरात मेहनत की है.

पुलिस डिपार्टमेंट से जारी सूची

  • कुल विज्ञापित- 2259
  • कुल चयनित - 2038
  • रिक्त - 221
  • चयनित पुरुष -1736
  • चयनित महिला - 289
  • चयनित ट्रांसजेंडर - 13
  • 2 ट्रांसजेंडर का नाम वेटिंग लिस्ट में है.
  • बिलासपुर और राजनांदगांव से वेटिंग लिस्ट में दो लोग हैं.
Last Updated : Mar 1, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details