बेमेतरा: नगर के मां भद्रकाली शिक्षण समिति ने जिले में 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले और कोरोना संक्रमण काल में ड्यूटी निभाने वाले पुलिस जवानों का सम्मान किया. इस अवसर पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मौजूद रहे.अतिथियों ने बेहतर व्यवस्था के लिए पुलिस की सराहना की और टॉपर बच्चों को बधाई दी.
कार्यक्रम का आयोजन भद्रकाली शिक्षा समिति की ओर से समाधान कॉलेज परिसर में किया गया. जहां पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. वहीं उनके साथ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी उपस्थित रहेय जिन्होंने 10वीं और 12वीं में टॉप टेन में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. उन्होंने कोरोना काल बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस विभाग की सराहना की. साथ ही पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान बेमेतरा जिले में हो रही घटनाओं पर तुरंत अंकुश लगाने के निर्देश भी दिए.