छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: टॉपर्स और कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान

जिले में 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले और कोरोना संक्रमण काल में ड्यूटी निभाने वाले पुलिस जवानों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मौजूद रहे.

Corona warriors honored
सम्मान कार्यक्रम

By

Published : Aug 10, 2020, 5:38 AM IST

बेमेतरा: नगर के मां भद्रकाली शिक्षण समिति ने जिले में 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले और कोरोना संक्रमण काल में ड्यूटी निभाने वाले पुलिस जवानों का सम्मान किया. इस अवसर पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मौजूद रहे.अतिथियों ने बेहतर व्यवस्था के लिए पुलिस की सराहना की और टॉपर बच्चों को बधाई दी.

टॉपर्स और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

कार्यक्रम का आयोजन भद्रकाली शिक्षा समिति की ओर से समाधान कॉलेज परिसर में किया गया. जहां पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. वहीं उनके साथ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी उपस्थित रहेय जिन्होंने 10वीं और 12वीं में टॉप टेन में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. उन्होंने कोरोना काल बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस विभाग की सराहना की. साथ ही पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान बेमेतरा जिले में हो रही घटनाओं पर तुरंत अंकुश लगाने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें-SPECIAL: संसाधनों की कमी और नेटवर्क की समस्या के बीच कैसे साकार होगा 'पढ़ई तुंहर दुआर' का सपना

परिसर में किया गया पौधारोपण

कार्यक्रम में पहुंचे संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. पुलिस विभाग को बेहतर कार्य के लिए धन्यवाद दिया. बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि बेमेतरा पुलिस के द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी मामले पर जीपीएस के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की है जो पुलिस की काबिलियत को दर्शाता है. सम्मान समारोह के बाद सभी ने समाधान कॉलेज के परिसर में पौधारोपण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details