दिनभर की बड़ी खबरें देखिए एक नजर में-
बलौदाबाजार: 2 नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में नाबालिग बच्चियों के प्रेमियों सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.
संबंधित खबर: बालौदाबाजार: शादी के नाम पर 2 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म, 7 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने देश में लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि महिलाओं को अपनी रक्षा के लिए स्वंय आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'देश में कानून है इसके बाद भी दरिंदगी की घटनाएं हो रही है. लोगों के मन में अब पुलिस का खौफ नहीं है.
संबंधित खबर: महिलाओं को अब खुद करनी चाहिए अपनी सुरक्षा: राज्यपाल अनुसुइया उइके
दंतेवाड़ा : गीदम बस स्टैंड पर बस में बैठे CRPF के एक जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. साथी जवान तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. जवान ने खुदकुशी क्यों की है इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
संबंधित खबर: दंतेवाड़ा : CRPF के जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी
रांची: चुनाव कार्य में लगे CAF ( छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स ) के एक जवान ने कमांडर के साथ खुद को भी गोली मार ली है. घटना में दोनों जवानों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद जवान ने ये कदम उठाया है. फिलहाल किस बात को लेकर विवाद हुआ था इसके बारे में पता नहीं चला है.
संबंधित खबर: CAF जवान ने कमांडर के साथ खुद को मारी गोली, दोनों की मौत
कांकेर: कोयलीबेड़ा क्षेत्र में एक बार फिर जवानों ने नक्सलियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई 3 किलो की IED को BSF की टीम ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.
संबंधित खबर: कांकेर: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 3 किलो की IED बरामद
बिलासपुर : प्रदेश में शासन की ओर से जारी किए गए प्रमोशन में आरक्षण पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है. मामले में सरकार जवाब पेश नहीं कर पाई, जिसके बाद हाईकोर्ट ने फैसले पर स्टे लगा दिया है. अब मामले की अगली सुनवाई जनवरी में होगी.
संबंधित खबर: प्रमोशन में आरक्षण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जनवरी में होगी अगली सुनवाई
रायपुर: छत्तीसगढ़ का सुपर स्पेशियलिटी डीकेएस अस्पताल में इन दिनों लगातार एक के बाद एक विभाग बंद हो रहे हैं. DKS अस्पताल कई बीमारियों का इलाज नहीं हो रहा है. हाल ही में दिल का इलाज भी बंद कर दिया गया है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. मामले में सिंहदेव ने कहा कि 'अस्पताल को और बेहतर करने की कोशिश की जाएगी'.
संबंधित खबर: डीकेएस अस्पताल को और बेहतर बनाने की होगी कोशिश: सिंहदेव
बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक मिसाल कायम की है. शुक्रवार रात को बिलासपुर के लूथरा शरीफ के पास महिलाओं के लिए 112 की टीम फरिश्ता बनकर पहुंची. मुख्यमंत्री भूपेश ने भी ट्वीट कर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है.
संबंधित खबर: बिलासपुर पुलिस ने पेश की मिसाल, सीएम ने ट्वीट कर की सराहना
संसद में नागरिकता (संशोधन) विधेयक (CAB-Citizenship Amendment Bill), 2019 पेश किया गया. इसके बाद कई सदस्यों ने इस पर अपनी चिंताएं जाहिर की. चिंताओं का जवाब देते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर सीधा वार किया. उन्होंने कहा कि अजादी के समय कांग्रेस ने धर्म के आधार पर विभाजन करवाया, इसलिए आज इस विधेयक की जरूरत पड़ रही है.
संबंधित खबर: आजादी के समय कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश को बांटा : शाह
बेंगलुरु : कर्नाटक उपचुनाव में करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके अलावा कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने भी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद छोड़ दिया है.
संबंधित खबर: कर्नाटक : कांग्रेस की हार के बाद सिद्धारमैया और गुंडू राव के इस्तीफे