छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - Chhattisgarh covid 19 update

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

latest news of 21 october 2020
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 21, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Oct 21, 2020, 7:29 AM IST

  • शारदीय नवरात्र का पांचवां दिन, मां स्कंदमाता की आराधना का दिन

रायपुर : आज नवरात्र का पांचवां दिन है. आज मां स्कंदमाता की आराधना की जाती है. स्कंदमाता की 4 भुजाएं हैं. मां का आसन कमल है. यही कारण है कि माता को पद्मासना देवी भी कहा जाता है. इनका वाहन सिंह है. आज के दिन व्रत रख पूजा-पाठ करने से मनोकामना पूरी होती है.

मां स्कंदमाता की आराधना का दिन
  • गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज पुलिस स्मृति दिवस परेड में होंगे शामिल

रायपुर: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज सुबह 9.00 बजे चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना परिसर में पुलिस स्मृति दिवस परेड में शामिल होंगे. परेड में शामिल होने के बाद मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग जिले के विभिन्न गांवों के दौरे के लिए रवाना होंगे.

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
  • नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू करेंगे पदभार ग्रहण

रायपुर: आज एकात्म परिसर में नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू पदभार ग्रहण करेंगे. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल होंगे.

बीजेपी एकात्म परिसर
  • छत्तीसगढ़ में आज इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए अंतिम सूची होगी जारी

रायपुर: प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. आज बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए अंतिम सूची जारी होगी. कोरोना के कारण इस बार प्री इंजीनियरिंग टेस्ट नहीं हुआ है. अंक के अधार पर ही दाखिला दिया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में आज इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए अंतिम सूची होगी जारी
  • आजाद हिंद सरकार की 77वीं वर्षगांठ

आज आजाद हिंद सरकार की 77वीं वर्षगांठ है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 21 अक्टूबर 1943 को सिंगापुर में आजाद हिंद फौज के सर्वोच्‍च कमांडर की हैसियत से कमान संभालते हुए स्‍वतंत्र सरकार की अस्‍थायी सरकार बनाने का ऐलान किया था. इसे आजाद हिंद सरकार कहा गया. इस स्‍थायी सरकार को जापान, जर्मनी, इटली जैसे देशों ने मान्‍यता दी थी.

आजाद हिंद सरकार की 77 वीं वर्षगांठ
  • आज से गरजेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार को कैमूर के रामगढ़, अरवल और काराकाट में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 21 अक्टूबर को वह तरारी, पालीगंज और जमुई में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह जानकारी राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने दी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
  • 6 दिन में 18 से 20 रैलियों को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार में आगामी 6 दिनों में 18 से ज्यादा रैलियों को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह के कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. राजनाथ सिंह 21 अक्टूबर को बाढ़, नोखा और औरंगाबाद और 22 अक्टूबर को बांका, बड़हरा और रामगढ़ में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार के तहत 6 दिन में 18 से 20 रैलियों को संबोधित करेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • लोक जनशक्ति पार्टी का बिहार !

'1st बिहारी 1st विजन डॉक्यूमेंट' 4 लाख बिहारवासियों के सुझाव से तैयार कर लिया गया है. पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान लोजपा के इस विजन डॉक्यूमेंट को आज जारी करेंगे. चिराग पासवान के मुताबिक मीडिया और वकीलों के साथ मिलकर समान काम, समान वेतन जैसी बारीकियों पर पार्टी ने काम किया है.

लोजपा प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान
  • IPL में KKR और RCB होंगे आमने-सामने

आज IPL में नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) आमने-सामने होंगे. RCB की टीम KKR से दो अंक आगे है. उसने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया था. डिविलियर्स शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और रॉयल्स के खिलाफ 22 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई. कप्तान कोहली भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे, जिससे टीम की प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें बढ़ेंगी.

IPL में KKR और RCB होंगे आमने-सामने
  • आज से चलेगी कालका-शिमला एक्सप्रेस

हिमाचल प्रदेश: कालका-शिमला एक्सप्रेस लगभग 7 महीने के अंतराल के बाद आज से चलेगी. शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद ट्रेन का स्वागत करने के लिए हम तैयार हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे.

आज से चलेगी कालका-शिमला एक्सप्रेस
Last Updated : Oct 21, 2020, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details