छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Paddy purchase in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी टोकन तुंहर हाथ एप ने बनाया आसान - धान खरीदी टोकन तुंहर हाथ एप ने बनाया आसान

Paddy purchase in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी का आंकड़ा 21वें दिन 10 लाख मीट्रिक टन को पार कर गया है. राज्य सरकार की धान खरीदी के समुचित व्यवस्था के कारण किसान उत्साह के साथ धान खरीदी केन्द्रों में पहुंच रहे हैं. धान बेचने के लिए अब उन्हें लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है. धान खरीदी के एवज में किसानों को 2100 करोड़ से अधिक की राशि भुगतान की गई है. धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए उठाव चल रहा है. अब तक 4 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव समितियों से किया जा चुका है. सरकार द्वारा इस वर्ष 110 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन का अनुमान है.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी टोकन तुंहर हाथ एप ने बनाया आसान
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी टोकन तुंहर हाथ एप ने बनाया आसान

By

Published : Nov 22, 2022, 3:26 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान बेचने वाले किसानों की सुविधा के लिए टोकन तुंहर हाथ एप बनाया गया है. इसके जरिए किसान ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा मेन्युअल तरीके से अग्रिम में टोकन दिया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप किसानों का धान सुविधाजनक ढंग से खरीदने का काम हो रहा हैं. 21 नवंबर को 35 हजार 742 किसानों से 1 लाख 22 हजार 753 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है, इसके अलावा ऑनलाइन प्राप्त टोकन के जरिए किसानों से 20 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी की गई. आगामी दिवस की धान खरीदी के लिए राज्य में 47 हजार 427 टोकन तथा टोकन तुंहर हाथ एप के जरिये 6082 टोकन ऑनलाइन जारी किए गए हैं. (Paddy purchase in Chhattisgarh )

अब तक कितनी हुई धान खरीदी : खाद्य विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के 21 दिनों में किसानों से समर्थन मूल्य पर 10 लाख 13 हजार 880 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. अब तक तीन लाख 229 किसानों को धान के एवज में 2109.81 करोड़ रूपए की राशि बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत जारी कर दिया गया है. अधिकारी धान खरीदी व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखे हुए हैं. सीमावर्ती राज्यों से अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट के जरिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. (token Tuhar Haath app made easy Paddy purchase )

ये भी पढ़ें- लेमन ग्रास में हैं हजारों औषधीय गुण, जानें कैसे करें खेती

कितने किसानों का हुआ है पंजीयन :खाद्य सचिव ने बताया कि '' राज्य समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए चालू सीजन में प्रदेश में 25.92 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जिसमें लगभग 2.21 लाख नये किसान है. राज्य में धान खरीदी के लिए 2560 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं. इस साल किसानों से सामान्य धान 2040 रूपए प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान 2060 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है. अब तक 7 लाख 64 हजार 067 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डी.ओ. जारी किए गए हैं, जिसके एवज में उपार्जन केंद्रों से 4 लाख 30 हजार 632 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details