अभनपुर/ रायपुर :प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो चुकी है, इसके साथ ही इस प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायत भी बढ़ने लगी है. पोंड गांव में समिति के सदस्यों पर ग्रामीणों ने बिना किसी सूचना के टोकन काटे जाने का आरोप लगाया है.
धान खरीदी : ग्रामीणों ने लगाया आरोप, बगैर मुनादी के बांट दिए गए टोकन - Token distribution in abhanpur
अभनपुर में बगैर ग्रामीणों को सूचना दिए टोकन वितरण करने का मामला सामने आया है.
![धान खरीदी : ग्रामीणों ने लगाया आरोप, बगैर मुनादी के बांट दिए गए टोकन Token distributed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5250011-thumbnail-3x2-img.jpg)
टोकन वितरण
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
पोंड गांव के पास कृषि साख समिति के लोगों पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि समिति में बिना किसी सूचना और कोटवार के मुनादी के बगैर टोकन काटना शुरू कर दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि समिति के सदस्यों ने कहा था कि टोकन काटने की सूचना मुनादी करा कर दी जाएगी,समिति प्रबंधक से पूछने पर उसने कहा कि 'कोटवार नहीं था इसलिए मुनादी नहीं की गई और सभी को सूचित कर टोकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी'.
Last Updated : Dec 3, 2019, 1:35 PM IST