रायपुर : जिला और सत्र न्यायालय में निर्मित पुरुष प्रसाधन को सोमवार को वकीलों ने तोड़ दिया. वकीलों ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि कोर्ट परिसर में भगवा रंग का पुरुष प्रसाधन बनाया गया है. इससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई. इस वजह से वे सभी गुस्से में थे. विरोध में भगवा रंग की टाइल्स को तोड़ा है.
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने बताया कि '2 साल पहले टॉयलेट का निर्माण किया गया था, जिसमे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसी बात सामने आई. इसके बाद बाकी वकील साथी को लेकर आए इसके बारे में जिला न्यायाधीश से भी चर्चा की गई है'.