छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : टॉयलेट की दीवार पर लगी थी भगवा रंग की टाइल्स, वकीलों ने तोड़ा

रायपुर के जिला और सत्र न्यायालय में निर्मित टॉयलेट को वकीलों ने तोड़ दिया. टॉयलेट पर भगवा रंग की टाइल्स लगी थी.

By

Published : Jan 13, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 6:46 PM IST

toilet broken by the lawyers in raipur
वकीलों ने तोड़ा टॉयलेट

रायपुर : जिला और सत्र न्यायालय में निर्मित पुरुष प्रसाधन को सोमवार को वकीलों ने तोड़ दिया. वकीलों ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि कोर्ट परिसर में भगवा रंग का पुरुष प्रसाधन बनाया गया है. इससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई. इस वजह से वे सभी गुस्से में थे. विरोध में भगवा रंग की टाइल्स को तोड़ा है.

वकीलों ने तोड़ा टॉयलेट

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने बताया कि '2 साल पहले टॉयलेट का निर्माण किया गया था, जिसमे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसी बात सामने आई. इसके बाद बाकी वकील साथी को लेकर आए इसके बारे में जिला न्यायाधीश से भी चर्चा की गई है'.

जिला न्यायधीश ने किया स्पष्ट

उन्होंने बताया कि 'जिला न्यायाधीश ने स्पष्ट किया है कि 3 दिन के भीतर इसे हटा दिया जाएगा और आगे किसी प्रकार की ऐसी टाइल्स का उपयोग नहीं किया जाएगा, जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे'.

Last Updated : Jan 13, 2020, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details