छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Weather Update Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना - Today Weather Update

उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यह पॉसिबिलिटी मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

छत्तीसगढ़ के मौसम की खबर

By

Published : Nov 30, 2021, 11:56 AM IST

रायपुर: उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यह पॉसिबिलिटी मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट का ट्रेंड मंगलवार से खत्म होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में एक दो हिस्सों में हल्का कोहरा छाने की संभावना बन रही है. सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान कोरिया में 9.6 डिग्री दर्ज किया गया.

ऊनी कपड़े के कारोबारियों को ठंड का इंतजार, मार्केट में सन्नाटा, रौनक हुई गायब

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण मंगलवार को मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. लेकिन मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट का ट्रेंड खत्म होने की भी संभावना जताई है.

सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 23.3 न्यूनतम तापमान 11 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री और राजनादगांव का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details