रायपुर :प्रदेश में मौसम ने फिर से एक बार अपना मिजाज बदला है. सोमवार की दोपहर आसमान में छाए काले बादलों की वजह से मौसम में परिवर्तन आया है. शहर में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है.
रायपुर : जानें प्रदेश के प्रमुख शहरों में कैसा है मौसम का हाल - हल्की बारिश
राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है.
डिजाइन इमेज
राजधानी में सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे आधे घंटे तक बारिश हुई. बारिश की वजह से एक ओर जहां लोगों को तेज धूप से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
शहरों का तापमान
- रायपुर - अधिकतम तापमान 30° सेल्सियस,न्यूनतम तापमान 23° सेल्सियस
- बिलासपुर - अधिकतम तापमान 31° सेल्सियस,न्यूनतम तापमान 23° सेल्सियस
- बस्तर - अधिकतम तापमान 31° सेल्सियस,न्यूनतम तापमान 22° सेल्सियस
- सरगुजा - अधिकतम तापमान 29° सेल्सियस,न्यूनतम तापमान 21° सेल्सियस
- दुर्ग - अधिकतम तापमान 29° सेल्सियस,न्यूनतम तापमान 23° सेल्सियस
Last Updated : Oct 8, 2019, 10:33 AM IST