छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में शुष्क और ठंडी हवा का दौर शुरू, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में परिवर्तन नहीं - Chhattisgarh Meteorological Department cold storm effect ends

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अगले 3 दिन तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट होने रहने की संभावना है.

Cyclone Jawad in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में शुष्क और ठंडी हवा का दौर शुरू

By

Published : Dec 8, 2021, 9:38 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad in Chhattisgarh) का असर पूरी तरह खत्म हो चुका है. चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) की वजह से प्रदेश में 3 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक मौसम में बदलाव देखने को मिला था. लेकिन अब राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है. आसमान में हल्के बादल जरूर हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे ठंड भी बढ़नी शुरू हो गई है. रायपुर में भी सुबह से ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है.

आज छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा का आना शुरू हो गया है. इसके कारण बुधवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में अगले 3 दिन तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट होने की भी संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट तो होगी. लेकिन विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

प्रमुख शहरों का तापमान

मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 27.1 और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details