छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh में उत्तर पूर्व से हवा आने से बढ़ी ठिठुरन, बस्तर संभाग में न्यूनतम तापमान गिरावट जारी - छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ठंड बढ़ने आसार न्यूनतम तापमान

छत्तीसगढ़ में ठंड भी रफ्तार पकड़ रही है. 15 दिसंबर के बाद ठंड और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई गई है.

cold in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में ठंड

By

Published : Dec 15, 2021, 9:34 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ का मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है और धीरे-धीरे हल्के बादल भी छटने लगे हैं. जिसके कारण ठंड भी अच्छी पड़ रही है. चक्रवाती जवाद तूफान का असर अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में ठंड भी रफ्तार पकड़ रही है. 15 दिसंबर के बाद ठंड और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई गई है. अंबिकापुर से कोरिया तक रात का तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच आ गया है. वहीं अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान मंगलवार को 9.4 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम शुष्क रहने के साथ कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल रहने की संभावना

बुधवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व से हवा आ रही है. जिसके कारण बुधवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन बस्तर संभाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट भी संभावित है और 15 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के आसार बन रहे हैं.

प्रमुख शहरों का तापमान

मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री बिलासपुर में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 26.8 और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री जगदलपुर में अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री दुर्ग में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री रायपुर के लाभांडी में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री दर्ज किया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details