रायपुर: मार्गशीर्ष माह (Margashirsh Month) के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि (Shukla Paksha Panchami) के दिन विवाह पंचमी (Vivah Panchami 2021) पर्व मनाया जाता है. यह वही दिन है जब भगवान राम व माता सीता विवाह के पावन बंधन में बंधे थे. इस दिन राम मंदिरों में विशेष आयोजन किया जाता है. भगवान राम और माता सीता भारतीय जनमानस में प्रेम, समर्पण, उदात्त मूल्य और आदर्श के परिचायक पति-पत्नी हैं. राम और सीता जैसा समर्पण पुराणों में विरले ही देखने को मिल जात हैं.
शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन को स्नान की परंपरा और उसका महत्व
राम सीता की होती है उपासना