छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Today Vegetable Price Raipur: छत्तीसगढ़ में सब्जियों और फलों के रेट

ठंड बढ़ने के साथ ही रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम काफी सस्ते चल रहे हैं.Today Vegetable Price Raipur मार्केट में ना सिर्फ ताजी सब्जियां मिल रही है बल्कि कई वरायटी की मौसमी सब्जियों की भरमार है. Rates of vegetables and fruits in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में सब्जियों और फलों के रेट काफी कम हो गए हैं. टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, मिर्च, अदरक, धनियापत्ती के दाम कम हो गए हैं. टमाटर 5 रुपये किलो है. vegetable price raipur मेथी, चना भाजी, पालक भाजी की काफी डिमांड है.

Today Vegetable Price Raipur
छत्तीसगढ़ में सब्जियों और फलों के रेट

By

Published : Jan 9, 2023, 8:50 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आज काफी कम हैं. Today Vegetable Price Raipur टमाटर काफी सस्ता चल रहा है. इस समय तो 5 रुपए किलो मिल रहा है. आगे इसके दाम में और भी कमी आने की उम्मीद है. प्याज, आलू भी सस्ता है. फूलगोभी, पत्तागोभी से मंडी भरी पड़ी है. बाजार में नए आलू भी आ गए हैं. Rates of vegetables and fruits in Chhattisgarh कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में सब्जियों और फलों के रेट काफी कम हो गए हैं. अदरक भी सस्ती हुई है. इन दिनों तापमान में थोड़ा उतार चढ़ाव हुआ है, जिसके कारण सर्दी, खांसी और जुकाम की समस्या होने लगी है. तो अब चाय में अदरक डालिए और सर्दी जुकाम को अलविदा कहिए. हरी मिर्च के दाम भी गिरे हैं. धनिया पत्ती भी पिछले दिनों के मुकाबले सस्ती हुई है. मूली, गोभी सब सस्ता है. कम खर्च में सेहत बनाने के लिए मार्केट जाइए और ताजी सब्जियां लाकर ठंड का लुत्फ उठाइए.

रायपुर में सब्जियों के दाम

सब्जियां रेट (प्रति किलो) सब्जियां रेट (प्रति किलो) सब्जियां रेट (प्रति किलो)
प्याज 20 बरबटी 20 गांठ भाजी 20
आलू 20 मेथी भाजी 20 फूल गोभी 20
टमाटर 5 अदरक 80 मूली 20
बैंगन 10 हरी मिर्च 40 गाजर 20
करेला 20 धनिया पत्ती 80 कुंदरू 20
पत्ता गोभी 10 लहसुन 40 गिलकी 30
लौकी 10 नींबू 10 (5) खीरा 20
कद्दू 20 केला (कच्चा) 10 जिमीकांदा 20
शिमला मिर्च 30 चुकंदर 40 चना भाजी 60
भिंडी 40 पालक भाजी 20 -- --
लाल भाजी 20 मटर 20 -- --

ABOUT THE AUTHOR

...view details