रायपुर:राजधानी रायपुर के मंडी में सब्जियों के दाम स्थिर हैं. पिछले दिनों आलू के दाम थोड़े बढ़े थे, मिर्च में भी तेजी आई थी और अदरक के दाम भी बढ़े थे. इसके अलावा मौसमी सब्जियों और फलों के दाम में मामूली कमी हुई है. टमाटर सस्ता चल रहा है, वहीं लाल भाजी 40 रुपए किलो है. मौसमी सब्जियों के दाम में फिलहाल बदलाव नहीं हुए हैं.
Today Gold Silver Price in Raipur: सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव भी बढ़े, जानिए क्या है ताजा रेट
टमाटर 5 तो धनिया 40 रुपए किलो:मंडी में प्याज 20 रुपए किलो, आलू 20 रुपए, टमाटर 5, बैंगन 20, करेला 35, पत्ता गोभी 25, फूल गोभी 40, गांठ गोभी 40, लौकी 20, कद्दू 15, शिमला मिर्च 30, बरबट्टी 25, भिंडी 30, अदरक 70, हरी मिर्च 60, लाल भाजी 40, पालक भाजी 20, मेथी भाजी 30, धनिया पत्ती 80, लहसुन 40, मूली 20, चुकंदर 30, जिमीकांदा 30, मटर फल्ली 30, गाजर 20 रुपए प्रति किलो है. नींबू 10 रुपए के 3 मिल रहे हैं.