छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Today Vegetable and Fruit price in Raipur: छत्तीसगढ़ की थोक मंडी में क्या हैं सब्जियों के दाम, यहां जानिए - राजधानी रायपुर की मंडी

seasonal vegetables मौसम साफ होने के साथ ही छत्तीसगढ़ की मंडी में फल और सब्जियों के दाम भी घटने लगे हैं. इन दिनों ताजी और वेरायटी वाली मौसमी सब्जियां बाजार में खूब आ रही हैं. टमाटर सस्ते हो चले हैं तो आलू और फूल गोभी के दाम भी घट गए हैं. फलों के रेट भी स्थिर बने हुए हैं.

Today Vegetable and Fruit price in Raipur
छत्तीसगढ़ की मंडी में फल और सब्जियों के दाम

By

Published : Feb 8, 2023, 9:46 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की मंडी में सब्जियों के कीमतों में बुधवार को थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला. पिछले दिनों महंगा बिक रहा आलू फिर सस्ता हो गया है. हरी मिर्च और धनिया के रेट में तेजी आई है. अदरक के दाम भी बढ़े हैं. हालांकि मौसमी सब्जियों और फलों के दाम स्थिर चल रहे हैं, जिससे लोगों को राहत है. टमाटर 5 रुपए प्रति किलो मिल रहा है तो मेथी भाजी 40 रुपए किलो है. मौसमी सब्जियों के अलावा अन्य सब्जियों के दाम में स्थिर बने हुए हैं.

आलू, प्याज, कद्दू और मूली का एक ही दाम:मंडी में प्याज, आलू, कद्दू और मूली एक ही दाम 20 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं. शिमला मिर्च, धनिया पत्ती और बरबट्टी 40 रुपए किलो, बैंगन 30, भिंडी 40, करेला 40, पत्ता गोभी 30, जिमिकांदा 30, फूल गोभी 40, लाला भाजी 40, मटर फल्ली 25, गांठ गोभी 40, पालक भाजी 40, अदरक 80, चुकंदर 40, हरी मिर्च 60, लहसुन 40, गाजर 25, लौकी 30, चना भाजी 60 रुपए किलो मिल रहे हैं. वहीं नींबू 10 रुपए के 4 मिल रहे हैं.

Today Petrol Diesel Price in Chhattisgarh: बीजापुर में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े, जानिए दूसरे जिलों में क्या है रेट

अनार और अंगूर के दाम 100 के पार:बाजार में कच्चा केला 20 रुपए दर्जन तो पक्का केला 40 रुपए दर्जन की दर से बिक रहा है. सेब का दाम 110 रुपए प्रतिकिलो, अनार 120, अंगूर 100, चीकू 80, संतरा 40, अमरूद 30 और मोसंबी 60 रुपए प्रतिकिलो हैं.

लोकल लेवल पर पैदावार बेहतर: ठंड के सीजन में नए आलू की आवक के साथ ही मटर, गाजर, फूलगोभी, पत्तागोभी, पालक, मेथी, बथुआ, शलजम, मूली, मशरूम समेत तमाम ताजी सब्जियां आने लगती हैं. इस बार स्थानीय स्तर पर सब्जियों का उत्पादन अच्छा है. इससे सब्जियों के दाम कम हुए हैं. लोगों के पास रसोई के लिए अब कई विकल्प हैं. ग्राहकों के पास कई विकल्प हैं और इन दिनों हरी पत्तेदार सब्जियां जल्दी खराब भी नहीं होतीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details