रायपुर: हवा का एक चक्रीय चक्रवर्ती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. जिसके प्रभाव से आज मौसम विभाग ने प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ गरज चमक के साथ आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
पिछले डेढ़ महीने से लगातार सिस्टम बनने ताऊ ते और यास तूफान के कारण इस बार गर्मी में मौसम का मिजाज बदलता रहा. कभी अंदर कभी बारिश तो कभी बादल छाए रहने से पिछले सालों की तुलना में मई में गर्मी की चुभन कम हुई. इस साल मई महीने में राजधानी में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा जो पिछले 10 सालों की अपेक्षा सबसे कम है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मौसम सामान्य, रायपुर का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस
रायपुर: आज कई जिलों में हो सकती है बारिश, आंधी चलने की संभावना - chhattisgarh rainfall
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ गरज चमक के साथ आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. राजधानी रायपुर में 31 मई सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ मौसम
इस साल राजधानी में सर्वाधिक तापमान 29 मई को 42.2 डिग्री दर्ज किया राजनादगांव में 30 मई को 43 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी रायपुर में इससे पहले साल 2011 और साल 2018 में 40.8 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले साल राजधानी में 26 मई को अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री दर्ज किया गया था. राजधानी रायपुर में 31 मई सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
Last Updated : Jun 1, 2021, 2:13 PM IST