दिल्ली/रायपुर: सोना और चांदी (Gold and Silver) के हर दिन ऊपर नीचे होते भाव ने ग्राहक और निवेशकों (Customers And Investors) को थोड़ा परेशान किया है. क्योंकि कभी सोना और चांदी के भाव में कमी आ जाती है तो कभी अचानक से भाव में तेजी. जिसके बाद इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले लोग हर दिन सोने और चांदी के भाव को देखते हैं. तो आप भी आईये कि शनिवार को सोना और चांदी का क्या भाव रहा.
सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में जारी उतार चढ़ाव के बीच शनिवार को गुड रिटर्न्स वेबसाइट ने सोने चांदी की कीमतें (Gold Silver Rate) जारी की। वेबसाइट के मुताबिक शनिवार सुबह सोने की कीमत (Gold Rate) में कोई बदलाव नहीं हुआ, सोना शुक्रवार के बंद भाव पर ही खुला वहीं चांदी की कीमत (Silver Rate) में 600 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखी गई.
शनिवार सुबह 22 कैरेट सोने का रेट (Gold Rate) 46,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है जबकि चांदी की कीमत (Silver Rate) 61,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है.