दिल्ली/रायपुर: यदि आप आज सोना खरीद रहे हैं या खरीदने जा रहे हैं तो हम आप को आज के सोने के दाम बता देते हैं. मंगलवार को सोना और चांदी (Sold And Silver Expensive) दोनों महंगे हो गए. रुपये की गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में मंगलवार को सोना 269 रुपये की तेजी के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबार में सोना 45,497 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि चांदी भी पिछले कारोबार के 59,074 रुपये प्रति किलोग्राम से 630 रुपये बढ़कर 59,704 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
Gold Price Today: सोने के भाव में तेजी, चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार - Today price of gold has increased
सोना और चांदी (Sold And Silver Expensive) दोनों महंगे हो गए. रुपये की गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में मंगलवार को सोना 269 रुपये की तेजी के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.
New Gold Price Today: 6 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा सोना
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupee Against US Dollar) 32 पैसे की गिरावट के साथ 74.63 पर खुला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना (Gold In International Market) 1,759 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 22.58 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. मंगलवार को COMEX में हाजिर सोने की कीमतों में आधा फीसद की गिरावट के साथ 1,759 डॉलर प्रति औंस पर सोने की कीमतों में कमजोर कारोबार हुआ.