रायपुर:भारत सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद से पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं. राजधानी रायपुर में पेट्रोल का रेट 102.44 रुपए प्रति लीटर है. डीजल का रेट भी 95.42 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट 103.14 रुपए और डीजल का रेट 96.12 रुपए रुपए प्रति लीटर है. एक्साइज ड्यूटी घटाने से आम लोगों को कुछ राहत मिली है. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं.
दंतेवाड़ा में सबसे महंगा है पेट्रोल का दाम: छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा पेट्रोल दंतेवाड़ा में है. यहां पेट्रोल 106.07 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.58, नारायणपुर में 104.86, कांकेर में 103.67, दुर्ग में 102.76, बीजापुर में 101.63, रायगढ़ में 103.41, कवर्धा में 103.42, जगदलपुर में 105.27, राजनांदगांव में 103.22, कोरबा में 102.12, जांजगीर में 102.65, सूरजपुर में 103.70, महासमुंद में 102.68, जशपुर में 104.34 और धमतरी में 103.06 रुपए प्रति लीटर है.
Today Gold silver Rate Raipur: रायपुर में सोना महंगा, चांदी सस्ती, जानिए दूसरे शहरों का रेट
बीजापुर में सस्ता तो दंतेवाड़ा में महंगा डीजल:छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा डीजल भी दंतेवाड़ा में है. यहां डीजल का रेट 99.01 रुपए प्रति लीटर है. वहीं बीजापुर में डीजल सबसे सस्ता 87.64 रुपए प्रति लीटर है. अंबिकापुर में डीजल 96.55, नारायणपुर में 97.81, कांकेर में 96.63, दुर्ग में 95.73, रायगढ़ में 96.38, कवर्धा में 96.39, जगदलपुर में 98.21, राजनांदगांव में 96.19, कोरबा में डीजल 95.11, जांजगीर में 95.63, सूरजपुर में 96.67, महासमुंद में 95.66, जशपुर में 97.31 और धमतरी में 96.03 रुपए प्रति लीटर है.
एसएमएस से जानें अपने शहर में तेल के भाव: घर बैठे पेट्रोल डीजल की ताजा कीमत एसएमएस के जरिए बहुत ही आसानी से जाना जा सकता है. इंडियन आयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 पर, बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 पर और एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. थोड़ी ही देर में एसएमएस से अपडेट मिल जाएगा.