छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवनियुक्त संसदीय सचिव आज लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ - संसदीय सचिव

मुख्यमंत्री निवास में आज शाम 4 बजे 15 नवनियुक्त संसदीय सचिव पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

CM Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Jul 14, 2020, 12:05 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 11:58 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज शाम 4 बजे 15 नवनियुक्त संसदीय सचिव पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किया जाएगा. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संसदीय सचिवों को शपथ दिलाएंगे. संसदीय सचिव के लिए चुने गए इन 15 विधायकों में 3 महिला विधायक भी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिवों के नामों की घोषणा, देखें लिस्ट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों के नाम तय कर लिए हैं. नाम तय कर लेने के साथ ही संसदीय सचिवों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. बता दें कि संसदीय सचिव मंत्री के सहायक के रूप में काम करता है. जो सिर्फ विधानसभा सत्र के समय में मंत्री के न रहने पर मंत्री के बदले जवाब देता है.

संसदीय सचिव को लेकर उठ रहे थे सवाल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संसदीय सचिव और निगम मंडलों में नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन कांग्रेस ने जब से प्रदेश में नियुक्ति का ऐलान किया है, तब से यहां सियासी घमासान शुरू हो गया है. BJP लगातार संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस पर हमलावर बनी हुई है. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कुछ दिनों पहले इस पर कहा था कि, कांग्रेस संसदीय सचिवों की नियुक्ति करेगी और यह नियुक्ति प्रदेश में हो कर रहेगी.

हमारी सरकार करेगी संसदीय सचिव की नियुक्ति : मोहम्मद अकबर

अब निगम-मंडल का इंतजार

बहरहाल अब संसदीय सचिवों की नियुक्ति के बाद निगम-मंडलों में नियुक्ति की चर्चा भी तेज हो गई है. कांग्रेस के नेता अब निगम-मंडल के लिए नामों के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 14, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details